Jhunjhunu: अमर उजाला लगातार अवैध लैब, सोनोग्राफी सेंटर, नर्सिंग होम हॉस्पिटल की खबर प्रसारित कर रहा है, जिसको लेकर दो दिन से झुंझुनू में कार्रवाई जोरों पर है। झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कई हॉस्पिटल मिले बिना रजिस्ट्रेशन के मिले है।
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी में स्वास्थ्य विभाग की दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। अवैध हॉस्पिटल लैब सोनोग्राफी सेंट्रो पर जांच की गई, जिसमें कार्रवाई के दौरान नवजीवन हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में काफी खामियां मिली।
बता दें कि संजीवनी हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं मिले, वहीं अवैध अस्पताल चलाने वाले डॉक्टर भी रफू चक्कर हो गए। हद तो तब हो गई जब अवैध अस्पतालों में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसलिए अमर उजाला ने आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठाई थी। जिसके नतीजे 2 दिन से लगातार देखने को मिल रहे हैं।