भारतीय रेल द्वारा दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के दौरान आम जन को विशेष सोगात

राष्ट्रीय समाचार
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

भारतीय रेल ने त्योहार के उपलक्ष में 6556 स्पेशल ट्रेन चलाइए ताकि यात्रियों को असुविधा ना हो,उसी के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में 53 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है ।

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष 6556 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच किया जा रहा है । हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी की गई है।

 

गौरतलब है कि दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्वों के दौरान लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को सुगम एवं आरामदायक यात्रा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें 6556 फेरे लगाएंगी।   रेलवे पर स्पेशल ट्रेनों द्वारा 2222 फेरे लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर भारतीय रेलवे बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेंगी।

इस वर्ष 4 नवंबर 2024 को 3 करोड़ से अधिक यात्री ने भारतीय रेल से यात्रा की यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कुल आबादी से भी अधिक है। 4 नवंबर को रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों में एक करोड़ 29 लाख यात्रियों ने आरक्षित श्रेणी में जबकि एक करोड़ 80 लाख यात्रियों ने नॉन सब अर्बन सेवा में अनारक्षित श्रेणी में यात्रा की ।

 

पिछले वर्ष भी भारतीय रेल द्वारा बड़ी संख्या में त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा प्राप्त हुई थी।

 

जाहिर है कि हर साल दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर देश भर से बड़ी संख्या में लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर प्रस्थान करते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए ये त्योहार न केवल धार्मिक महत्व रखते हैं, बल्कि परिवारों से मिलने का भी एक अहम अवसर होते हैं। हर साल त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ की वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो -तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं। इसी को देखते हुए रेलवे द्वारा इस वर्ष भी त्योहारों के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

 

यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्तमान में 53 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जिनके 2222 ट्रिप विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होंगे। यह रेल सेवाएं उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से बान्द्रा टर्मिनस, वलसाड, रांची, आसनसोल, हावडा, टनकपुर, गोरखपुर, पटना, दानापुर, बढ़नी, महू, सोलापुर, हरिद्वार, दौंड, संतरागांछी, डीब्रूगढ, श्रीमातावैष्णों देवी कटरा, तिरूपति, काचीगुडा, हैदराबाद, गौहाटी, ओखा, कोयम्बटूर, बरौनी इत्यादि शहरों के लिए संचालित हो रही है। आगामी त्यौहारी सीजन में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए रेल सेवाओं में अतिरिक्त डिब्बें लगाए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अभी तक लिए 68 जोडी रेल सेवाओं में 145 विभिन्न श्रेणियों के डिब्बें लगाए गए है।

 

 

……………….