स्वतंत्रता दिवस समारोह का महाभ्यास बुधवार को।

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

सांस्कृतिक संध्या का भी होगा फाइनल रिहर्सल

बीकानेर, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह का पूर्वाभ्यास बुधवार को होगा। जिला कलेक्टर   नम्रता वृष्णि ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रातः 8.15 बजे स्टेडियम पहुंचने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 14 अगस्त को जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण और जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या का अंतिम पूर्वाभ्यास भी बुधवार को रंगमंच पर प्रातः 8.30 बजे से होगा। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।