डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन 

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

 

बीकानेर मुकुंद खंडेलवाल।

 

बीकानेर रेल्वे स्टेडियम बीकानेर में 30 वी डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर मेघवाल समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच टीम पाबूबारी और टीम जसोलाई के बीच हुआ आज प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि तेजाराम मेघवाल ने किया। तेजराम मेघवाल ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा खेल के माध्यम से समाज के युवाओ को आगे आने का मौका मिलेगा और खेल के माध्यम से समाज में छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। जिले के खेलते हुए कल राज्य और फिर एक दिन ऐसे ही राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाते है और खेल के माध्यम समाज के बच्चो को प्रोत्साहन भी मिलता है और समय समय पर इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। प्रतियोगिता में डॉ सीताराम महरिया, एड. जोगेन्द्र जोइया, पुर्व पार्षद मूलचंद जनागल, आयोजक हेमंत, मनीष लगा, केसरी चन्द जनागल, एड. मनोज, मगनलाल पंवार, मनोज, पार्षद प्रफुल हटीला उपस्थित रहे।