बीकानेर, 13जनवरी 2026। हेमन्त शर्मा आई.पी.एस., महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज, कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., जिला पुलिस अधीक्षक, चक्रवर्ती सिंह आरपीएस बीकानेर, के निर्देशन में व वृताधिकारी वृत्त नगर अनुज डाल आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर गठित टीमों ने वांछित हिस्ट्रीशीटर सागर उर्फ बुलिया पुत्र जेठाराम मेघवाल निवासी रामदेव मन्दिर के पास बडी जस्सोलाई पीएस कोटगेट बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध 13 प्रकरण दर्ज है।आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, लूट, एनडीपीएस, नकबजनी आर्म्स एक्ट आदि के गंभीर प्रवृति के कई प्रकरण दर्ज हैं, तथा थाना हाजा के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल हैं। थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है आरोपी से अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम मे धीरेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस, प्रवीण हेड कांस्टेबल,श्रवणराम कांस्टेबल कांस्टेबल सत्यपाल,कांस्टेबल अभिमन्यु, कांस्टेबल कुलदीप। इत्यादि शामिल रहे।
