विजय भैरुनाथ मंदिर में 6 सितंबर को भव्य श्रृंगार और महाप्रसादी का आयोजन

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर। बीकानेर के मोहता चौक से पहले मोहता अस्पताल के सामने स्थित विजय भैरुनाथ मंदिर में भव्य श्रृंगार और महाप्रसादी का आयोजन 6 सितंबर को किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया की हर साल की भाति इस साल भी बाबा विजय भैरुनाथ का विशेष भव्य श्रृंगार और महा आरती कर महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी भक्तों से निवेदन है की इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बाबा का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें।

इस आयोजन से जुड़े कालु छंगाणी पुत्र स्व॰ गैरी महाराज छंगाणी ने बताया की विजय भैरुनाथ मंदिर बड़ा ही चमकारी मंदिर है यहाँ नियमित रूप से सैकड़ो भक्त दर्शन करने आते है। छंगाणी ने बताया की मान्यता है की विजय भैरु के नियमित दर्शन करने वाले भक्त की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती है।

6 सितंबर को शाम 7:15 बजे आरती के बाद महाप्रसादी शुरू कर दी जाएगी। छंगाणी ने कहा की इस कार्यक्रम के संबन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। तथा मंदिर के आस के पास के क्षेत्र में लाइट डेकोरेशन का कार्य किया गया है जगह जगह पर पर्दे और पेंप्लेट लगाए गए है तथा मीडिया के माध्यम से सभी भक्तों तक इस आयोजन की जानकारी पहुंचाई जा रही है।