
बीकानेर। 29 मार्च नववर्ष की पूर्व संध्या पर दुर्गा वाहिनी महानगर द्वारा बालिकाओं की रैली का आयोजन किया गया जिसे दयानंद संघ स्थान से शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए रामद्वारा तीन तम्भा चौक में समापन किया गया।
उदघोष के साथ महानगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी हेतल सोनी, मातृशक्ति सह संयोजिका रेणु जोशी, कामिनी भोजक महानगर संरक्षक अशोक परिहार, बजरंग दल के सहसंयोजक योगेश सोनी और विहिप लक्ष्मीनाथ प्रखण्ड मंत्री अभिषेक सुराणा भी उपस्थित रहे।