ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया है। मोहाली के आईएस बिद्रा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बनाए।
ओपनर डेविड वॉर्नर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए।
भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।