हत्या में संलिप्त महिला आरोपी गण गिरफ्तार

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

 

बीकानेर पुलिस थाना बीछवाल की प्रभावी कार्रवाई के दौरान राजकुमार सारण की हत्या में सामिल तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है इस प्रकरण में अब तक छह गिरफ्तारया हो चुकी है गिरफ्तार शुदा आरोपियों से गहनता से अनुसंधान व शक्ति से पूछताछ की जा रही है

बिकानेर:-दिनांक 6 नवंबर को किसना राम पुत्र से उमाराम जाति जाट उम्र 66 साल निवासी करमीसर पीएस नाल हाल इलाज ग्रीन वार्ड ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल बीकानेर चल रहा है इस समय अपना परिचा बयान दिया कि मैं व मेरी पत्नी रामप्यारी हमारे खेत शोभासर की रोही में ढाणी बनाकर रहते हैं हमारी ढाणी के पास ही मेरा भतीजा राजकुमार पुत्र भंवरा राम और उसकी पत्नी मनीषा ढाणी बनाकर रहते हैं मेरा सगा भाई कुंमभाराम व उसकी पत्नी चंमपा देवी भी हमारी ढाणी के पास ही ढाणी बनाकर रहते हैं 5 नवंबर कि तारिक को दोपहर में मेरी गाय खुलकर कुंभाराम की ढाणी में चली गई तो कुंभाराम ने नाराज होकर मुझे मेरी पत्नी को बुरे तरीके से गाली गलौज किया मेरे भतीजे राजकुमार ने कुंभाराम को समझाने कि कोशिश कि तो वह राजकुमार से भी झगड़ा करने पर उतारू हो गया। राजकुमार से गाली गलौज करने लगा वह धमकियां देने लग गया और उस दौरान कहने लगा कि आज मेरे बेटे को बुलाकर तुम सबको सबक सिखाऊंगा उसके बाद हम लोग अपनी अपनी ढाणि मे चले गए रात को करीब 10:00 बजे राजकुमार की ढाणी में चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं भी मेरी पत्नी बाहर निकले थे देखा कि कुंभाराम की पत्नी वह कुंभाराम के लड़के सहिराम, प्रकाश, देवीलाल, उदराम और दो तीन अन्य आदमी है वह सहिराम की पत्नी अमरी देवी राजकुमार की ढाणी के आगे आए हुए थे सभी के हाथ में नुकीले व धारदार हत्यार थे। हमारे देखते-देखते उन्होंने राजकुमार को नीचे पटक लिया वह राजकुमार पर चाकू, जैई,व नुकीले हथियारों से वार करने लगे ।कुंभाराम की पत्नी व सहिराम की पत्नी ने राजकुमार की पत्नी मनीषा को पकड़ लिया वह उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी ।कुभाराम ,उसकी पत्नी व सहिराम की पत्नी शोर जोर-जोर से कह रहे थे कि आज सब को जान से मार दो सारी समस्या ही खत्म हो जाएगी मेंने व मेरी पत्नी ने जब राजकुमार को छुड़ाने का प्रयास किया तो सभी ने मिलकर मुझे भी नीचे गिरा दिया वह जान से मारने की नीयत से मुझ पर भी चाकू जय वीनू के लिए हथियारों से हमला कर दिया मुझे वह मेरे भतीजे राजकुमार को मारा समझ कर सभी वहां से भाग गए उसके बाद हमारे परिवार वालों ने हमें पीबीएम अस्पताल बीकानेर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान मारपीट से लगी चोटों से राजकुमार की मृत्यु हो गई जिस पर अभियोग संख्या 277 / 24 धारा 103 (1), 109 (2), 115 (2), 126(2), 189 (2)332(b )BNS2823 में दर्ज कर अनुसंधान थाना अधिकारी श्री गोविंद सिंह चारण पुलिस निरीक्षक के द्वारा शुरू किया गया।

जिसके तहत उपायुक्त गण कुंभाराम देवी लाल, तथा उदराम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दियेगये है और आज दिनांक को महिला आरोपियां चंपा देवी पत्नी कुंभाराम जाति जाट उम्र 67 हाल निवासी गोगाजी महाराज मंदिर के पास करमीसर , अमरी देवी पत्नी सहीराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी आशाराम बापू आश्रम के पास वार्ड नंबर 06 करमीसर पुलिस थाना नाल तथा शारदा पत्नी देवीलाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी आशाराम बापू आश्रम के पास वार्ड नंबर 06 करमीसर पुलिस थाना नाल जिला बीकानेर के द्वारा गिरफ्तार कर अनुसंधान के महिला आरोपी को जरीये गिरफ्तार किया गया महिला आरोपी गण से अन्य उपयुक्त गण की करने की संलिप्ता के संबंध में उनके ठिकानों के संबंध में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में श्री गोविंद सिंह चारण पुलिस थाना अधिकारी पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर, श्रीमती मनीता पुलिस थाना बीछवाल, श्रीमती सुदेश पुलिस थाना बीछवाल,

श्री हरीश कुमार पुलिस थाना बीछवाल से रामनिवास पुलिस थाना बीछवाल इत्यादि कार्रवाई में शामिल थे