बिकानेर, 21 जुलाई 2025।’जार ‘ की आज की बैठक बहुत उत्साहवर्धक रही। ये कहना गलत है कि आज का युवा व पोर्टल का पत्रकार कुछ क्रिएटिव नहीं चाहता। वो चाहता है, मगर करने वाला भी तो ईमानदार हो। जार की नई टीम कुछ कर गुजरेगी, यह लगने लगा है। जिस टीम में वरिष्ठ व युवाओं का बेहतर तालमेल हो, वही टीम रिजल्ट लाती है। अब राजनीतिक सत्ता व प्रशासन को सजग हो जाना चाहिए, पत्रकार संगठित होकर सामने आने को तैयार हो रहे है। जार पत्रकारिता में प्रशिक्षण, प्रोत्साहन व संरक्षण के तीन सिद्धांतो पर चलेगा। अस्तु।
‘ हो गई है पीर पर्वत सी, अब पिघलनी चाहिए
इस हिमालय से अब कोई गंगा निकलनी चाहिए ‘