फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट: मार्च के चतुर्थ सप्ताह आयोजित होंगे विभिन्न शिविर

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 21 मार्च। फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत मार्च के चतुर्थ सप्ताह में विभिन्न ग्राम पंचायतों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कलेक्ट्रेट कि प्रभारी अधिकारी (भू अभिलेख) कविता गोदारा ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार बीकानेर तहसील के खारड़ा, तेजरासर, किलचू देवड़ान और केसरदेसर जाटान में 24 से 26 मार्च तक तथा पलाना, बेलासर, हुसंगसर, बदरासर, मेघासर और रामसर में 27 से 29 मार्च तक शिविर होंगे।

नोखा तहसील के रायसर, रासीसर पुरोहितान, चरकड़ा धरनोक, केड़ली, भामटसर, अणखीसर में 24 से 26 मार्च तक तथा जेडी मगरा, रोड़ा, रासीसर, पारवा, कंवलीसर, पांचू और बन्धाला में 27 से 29 मार्च तक शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि

पूगल के शिवनगर और रामड़ा में 24 से 26 मार्च तथा डेली तलाई व पहलवान का बेरा में 27 से 29 मार्च तक शिविर होंगे। श्रीडूंगरगढ़ के इंदपालसर, गुसाईसर, कुनपालसर, टेऊ, सोनियासर शिवदान सिंह, सत्तासर, बापेऊ और बींझासर में 24 से 26 मार्च तथा कुंतासर, देराजसर, कल्याणसर नया, बिग्गा बास रामसरा, लिखमीसर दिखणादा, सावंतसर, बेनीसर और श्रीडूंगरगढ़ में 27 से 29 मार्च तक शिविर होंगे।

उन्होंने बताया कि लूणकरणसर, कोलायत और छत्तरगढ़ तहसीलों में पूर्व में आयोजित ग्राम पंचायतों में फॉलो अप शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे शत प्रतिशत किसानों का पंजीकरण करवाया जा सके।