बीकानेर, 14 जुलाई। जिला स्तरीय जनसुनवाई 17 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक के बाद आयोजित की जाएगी। सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) कुणाल राहड़ ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों और आवश्यक सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर जनसुनवाई में उपस्थित होने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।