”सबको बीमा अभियान 2047” को लेकर जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

वर्ष 2047 तक सबके लिए बीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीमा जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता- एडीएम सिटी

बीकानेर, 31 जुलाई।भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित ”सबको बीमा अभियान 2047” की सफलता व प्रचार-प्रसार के लिये जिला स्तरीय बीमा समिति की जुलाई माह की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी  रमेश देव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम सिटी देव ने कहा वर्ष 2047 तक सबके लिए बीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बीमा जागरूकता बढ़ाने की अत्यधिक आवश्यकता है। इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपयोग की संभावनाओं को भी तलाशा जाए।

 

उन्होने कहा कि बीमा को केवल टैक्स बचत या बचत के साधन के रूप में देखने के बजाय इसे जीवन में अति महत्वपूर्ण होने के रूप में विकसित किया जाए। देव ने समिति के सदस्यों को जीवन बीमा, संपत्ति बीमा, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा आदि को लेकर आमजन में जागरूकता पैदा करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विदित है कि भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण ने राजस्थान में ”सबको बीमा अभियान 2047” को लेकर लीड इंशोरर बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को बनाया है।

 

श्री देव ने अधिकृत दोनों बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को बीमा जागरूकता “स्लोगन” तैयार कर अन्नपूर्णा रसोई, रोडवेज टिकट, फूड पैकेजिंग, बिजली बिल, दूध पैकेट आदि पर प्रिन्ट प्रदर्शित करवाने, सभी विभागों के राजकीय कार्यालयों में जारी पत्रों के फूटर( Footer) में बीमा जागरूकता “स्लोगन” लिखने एवं बीमा जागरूकता ऑडियों तैयार कर कचरा उठाए जाने वाले टीपर्स, एफ.एम रेडियो इत्यादि पर चलाने, बीमा जागरूकता के शॉर्ट वीडियो तैयार कर सिनेमा हॉल्स मेें व रविन्द्र रंगमंच में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान चलाए जाने हुए निर्देशित किया।

 

इसके अलावा सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में भी बीमा जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीमा जागरूकता को लेकर एक फ्लेक्स भी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लगाने हेतु कहा। इससे पूर्व बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ ब्रांच मैनेजर श्री महेन्द्र शर्मा ने सबको बीमा अभियान 2047 को लेकर अब तक की प्रगति का एक अद्यतन विवरण पीपीटी के जरिए प्रस्तुत किया। साथ ही बजाज आलियांज लाइफ द्वारा तैयार किए गए बीमा जागरूकता वीडियो भी प्रदर्शित किया।

 

बैठक में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सहायक निदेशक ज्योति छंगाणी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी , गौरीशंकर छंगाणी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी  मांगीलाल, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, बजाज आलियांज लाइफ इंशोरेंस कंपनी लिमिटेड के चीफ ब्रांच मैनेजर  महेन्द्र शर्मा,, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की प्रबंधक  रूपल पी.राठौड़,कृषि विभाग से एसओ  श्याम सुंदर अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।