संविदा कर्मी याक़ूब अली रिडमलसर की मृत्यु के बाद उनके परिवार को संविदा नौकरी ओर आर्थिक सहायता की मांग का मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
बिकानेर 3 जून।संविदा कर्मी कल्याण संघ राजस्थान के अध्यक्ष जावेद मांगलिया ओर संघ के अन्य पदाधिकारीयों अंजुम अली बदरूदीन जी रहिसु दीन जी जमीला बानो नसरीन शबनम बानो नजमा बानो फिरोज खान इनायत अली मुख़्तार अली इरशाद कादरी साईना मेहंदी हसन जैकी समेजा हैप्पी तंवर ने मुख्यमंत्री के नाम ओर अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर व राजस्थान मदरसा बोर्ड के नाम ज्ञापन भेजकर कार्यरत संविदा कर्मी याक़ूब अली मदरसा अनुदेशक की मौत होने पर उनके परिवार के एक सदस्य को संविदा अनुकम्पा नौकरी व उनकी पत्नी ओर परिवार को आर्थिक सहायता की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा जिसमे कहा गया की नियमितीकरण की आश मे संविदा कर्मी वर्षो से तरस रहे है मगर आजतक नियमित नहीं हो सके है इसी इंतजार के चलते 30 मई 2025 को मदरसा बोर्ड अल्पसंख्यक विभाग मे कार्यरत एक संविदा कर्मी याक़ूब अली की मृत्यु हो गई थी संविदा कर्मियों की कमजोर आर्थिक स्तिथी आप से छुपी हुई नहीं है इतने कम मानदेय मे उनका जीवन का मुश्किल से ही गुजारा चलता है एक संविदा कर्मी भी राजकीय कर्मियों की तरह सरकार के प्रति अपनी सेवा का निर्वहन करता है फिर भी उनके परिवार के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है फिर अचानक संविदा कर्मी की मृत्यु हो जाने से उनका परिवार पूरी तरह से टूट जाता है संविदा कर्मियों के ऐसे मुश्किल हालात से आपको अवगत करवाते हुए आप मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते है की संविदा कर्मियों की आसामयिक मृत्यु के अपरान्त उनके आश्रितो मे से एक संविदा नौकरी व उनकी पत्नी ओर परिवार को 2000000( बीस लाख )की आर्थिक सहयोग का प्रावधान करने का आपसे निवेदन करते है ताकि संविदा कर्मी के परिवार को आर्थिक तंगी से बचाया जा सके
अतः आप मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते है की मृतक याक़ूब अली के आश्रित को एक संविदा नौकरी ओर उनकी पत्नी व परिवार को आर्थिक सहायता देने का श्रम करें