Dausa : भाजपा नेता गोवर्धनलाल बढेरा के निधन पर दौसा पहुंचे चतुर्वेदी, कहा- राज्य में 25 सीटें जीत रही है BJP

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने आज दौसा में कहा कि हम पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं। चतुर्वेदी ने कहा कि एग्जिट पोल के रिजल्ट धरातल की सचाई हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद राहुल गांधी विदेश चले जाएंगे और अपनी हार का ठीकरा ईवीएम के सिर फोड़ेंगे।

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि जब हम राजस्थान में 25 की 25 सीट जीत रहे हैं तो फिर इस्तीफे का सवाल ही कहां रह गया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सामूहिक जिम्मेदारी देती है, जिसके चलते हार और जीत की जिम्मेदारी पार्टी की सामूहिक होती है, किसी एक व्यक्ति विशेष की नहीं।

अरुण चतुर्वेदी आज दौसा में पितामह गोवर्धनलाल बढेरा के निधन के बाद शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस मौके पर बढेरा को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बढेरा ने जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही के रूप में काम किया था, आज वो इस दुनिया में नहीं हैं, भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।