मोहल्ला डार एकता कमेटी की तरफ डार प्रीमियर लीग एक दिवसीय मैच का आयोजन।

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

अनुशासितवणी न्यूज़

बीकानेर ,मोहल्ला डार एकता कमेटी की तरफ डार प्रीमियर लीग एक दिवसीय मैच खेला गया। जिसमें चार टीम में थी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद हुसैन डार राजस्थान निर्माण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष पूर्व उपाध्यक्षभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा और फिरोज खान थानानी फ्रॉम मक्का को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिसमें कमेटी के नासिर डार लतीफ अजमेरी इकबाल मोकानी इमरान छींपा जावेद अजमेरी समीर अजमेरी इन्होंने बताया यह नॉकआउट टूर्नामेंट था डार प्रीमियर लीग जिसमें विजेता रही अरमान 11 और उपविजेता रही मौसिम 11 मेंन ऑफ द मैच रहे अकरम अजमेरी मोहम्मद हुसैन डार का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया और ट्रॉफी देखकर उनका सम्मान किया फिरोज थनानी का भी इस दौरान समान किया गया।