डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को आएंगे बीकानेर

जयपुर जोधपुर बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 18 अगस्त। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री  जोराराम कुमावत मंगलवार प्रातः 8 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे।  कुमावत दोपहर 2 बजे जिला परिषद सभागार में गौशाला संचालकों, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक लेंगे। वे सायं 5 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात सायं 6 बजे राजश्री देधाजी जुझार महाराज सुरधना धाम के वार्षिक मेले में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। श्री कुमावत बुधवार प्रातः 7 बजे बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।