बीकानेर, 28 जुन । बिकानेर शहर के पार्षद पुनीत शर्मा को भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर सेवा निवृत्त अधिकारी लीलाकृष्ण चावला ने शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनका यह मनोनयन पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, सक्रियता और जनसेवा की भावना का परिणाम है।उन्होंने आशा जताई कि पुनीत शर्मा संगठन में अपनी नई भूमिका के माध्यम से जनकल्याण और पार्टी को मजबूत करने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने भी इस उपलब्धि पर शर्मा को बधाई दी।