*पुलिस व अभियोजन अधिकारी आपसी समन्वय से राज्यहित में अधिकतम प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें सुनिश्चित- एडीएम सिटी*
*एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में हुआ समन्वय बैठक का आयोजन*
बीकानेर, 22 जुलाई। पुलिस एवं अभियोजन अधिकारियों के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम सिटी रमेश देव की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में एडीएम सिटी देव ने कहा कि पुलिस व अभियोजन अधिकारी आपसी समन्वय से राज्यहित में अधिकतम प्रकरणों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक में सामने आया कि पोक्सो समेत अन्य अधिकतम प्रकरणों में दोषसिद्धि कम और बरी ज्यादा हो रहे हैं। इस पर अभियोजन अधिकारियों ने बताया कि पक्षकार पक्षद्रोही हो जाते हैं। इस पर श्री देव ने कहा कि गवाहों को लेकर इस संबंध में एक काउंसर नियुक्त किया जाए ताकि वे पक्षद्रोही ना हो।
बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने कहा कि जमानत प्रकरणों में तलब की जाने वाली केस डायरियों में संबंधित अभियुक्त का अन्य आपराधिक रिकार्ड संलग्न नहीं होने, केस डायरियों में एक्स रे रिपोर्ट, इंजरी रिपोर्ट भी प्रायः संलग्न नहीं होने तथा केस डायरियां समय पर प्राप्त नहीं होने से अभियुक्तों को जमानत का लाभ मिल जाता है।इस पर श्री देव ने केस डायरियों को समय पर एवं वांछित रिकार्ड, एक्सरे रिपोर्ट, इंजरी रिपोर्ट संलग्न कर भिजवाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने कहा कि तामीलकर्ता को पाबंद किया जाए कि वे गवाह अगर नहीं मिले तो उसका स्थाई पता, मोबाइल नंबर अंकित करके लाए अन्यथा नया पता बाबत अधिक समय लगता है और कार्यवाही में अनावश्यक विलंब होता है। बैठक में अभियोजन अधिकारियों ने तहसीलों में उनके बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने को लेकर समस्या एडीएम सिटी को बताई । बैठक में उप विधि परामर्शी डॉ हिमांशु भाटिया, उप निदेशक अभियोजन श्री भगवान सिह राठौड, लोक अभियोजक राधेश्याम सेवग,डीवाईएसपी सुभाष गोदारा आदि उपस्थित रहे।