केवल कंपनियों के लापरवाही से आमजन को हो रही है परेशानी और दुर्घटनाएं

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर, गंगाशहर क्षेत्र के गोपेश्वर मंदिर के पास इन दिनों केबल डाले जाने का काम चल रहा है । केबल बिछाने के लिए सड़क किनारे जगह- जगह गढ़े खोदे जा चुके हैं लेकिन सुरक्षा के उपाय नहीं किए जा रहे, ऐसे में दुर्घटना कारित होने लगी है । गुरुवार को एक बाइक सवार सड़क किनारे खुदे गड्ढे और सेफ्टी उपाय और उजाले के अभाव में गड्ढे में गिर गया । आसपास के लोगों और राहगीरों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया । वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । दूसरी ओर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है ।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से आदमी मर भी सकते हैं । यह बड़ी लापरवाही है ।