हनुमानगढ़-बठिंडा खंड पर स्थित संगत स्टेशन पर कमिश्निंग का कार्य पूर्ण

बीकानेर राष्ट्रीय समाचार
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

 

अनुशासित वाणी न्यूज़ 

बीकानेर, 13 नवंबर 2025। हनुमानगढ़ बठिंडा खंड पर स्थित संगत स्टेशन पर ओपन लाइन कमिश्निंग का काम पूर्ण

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  ने बताया कि OFC कक्ष  को POTA कक्ष से नए कक्ष में स्थापित किया गया जो कि पहले से अधिक सुरक्षित है। क्योसान द्वारा स्टेशन पर K5BMC इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का निर्माण का कार्य किया गया । । ट्रैक मशीन की साइडिंग भी शुरू की है। यार्ड में पॉइंट्स की संख्या में वृद्धि हुई है, जिनमें से 8 टीडब्ल्यूएस है ।

इससे गाड़ियों के क्रॉसिंग में लगने वाला समय कम लगेगा,इससे रेल संचालन में सहायता मिलेगी एवं यात्रियों को भी समय-लाभ होगा।

साथ ही सिग्नल व्यवस्था को भी उन्नत बनाया गया है। इसके अंतर्गत अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग किया गया है –

*फ्यूज अलार्म सिस्टम*

इसके अंतर्गत ऐसी पद्धति का उपयोग किया गया है जिसमें दो फ्यूजों का उपयोग किया जाता है। जिसमें से यदि एक फ्यूज भी खराब होता है, तो सिग्नल व्यवस्था बाधित नहीं होती है, साथ ही मोबाइल मैसेज के माध्यम से इंजीनियर सहित स्टाफ को पता चलता है एवम तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया जाता है।

इस अत्याधुनिक तकनीकी कार्य के पूर्ण होने से गाड़ियों के लोको पायलटों को उच्च श्रेणी की सिग्नल व्यवस्था उपलब्ध होगी जिससे श्रेष्ठ गाड़ी संचालन होगा।

*स्वचालित फायर सिस्टम* 

इसके अंतर्गत ऐसे सिस्टम को विकसित किया गया है, जिससे कि यदि स्टेशन के सिग्नल विभाग के कक्ष में उपकरणों में किसी प्रकार की धुँआ या तापमान बढ़ता है, तो स्वचालित सिस्टम इस धुंआ या बढ़ते तापमान को डिटेक्ट करके स्टेशन मास्टर सहित, इंजीनियरों को मैसेज भेजेगा जिससे की आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही तकनीकी त्रुटि का पता लगाकर इसे दुरुस्त किया जा सके।