अनुशासित वाणी न्यूज़बीकानेर। 12 दिसम्बर 2025 अधिवक्ता एसोसिएशन बीकानेर के 40 साल के इतिहास में पहली बार मातृशक्ति के रूप में अधिवक्ता गण के अंदर अपनी अलग बब्बर शेरनी के समान छवि रखने वाले निडर और निष्पक्ष अनुशासित निर्भीक महिला *अध्यक्ष पद हेतु महिला अधिवक्ता प्रत्याशी एसोसिएशन सकीना बानो चुनाव मैदान में उतरी है* और अपने तेजतराट अभिव्यक्ति के माध्यम से वह महिलाओं का नेतृत्व कर रही है और एक इतिहास रचने जा रही है और अपने अन्य महिला साथियों को स्पष्ट संदेश दे रही है कि आप भी हर क्षेत्र में आगे बढ़े उन के इस निर्णय से अन्य महिला अधिवक्ताओं में एक विशेष प्रकार का जोश और जुनून उत्साह देखने को मिला हार और जीत का फैसला किसके पक्ष में होता है। यह आने वाला समय बताएगा। लेकिन यह जरूर है उनके चुनाव मैदान में उतरने से एक अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष पद के चुनावी समीकरण जरूर प्रभावित होगे। जो कि यह एक मातृशक्ति के लिए शुभ संदेश है के नारी शक्ति हर क्षेत्र में आगे आये ।और आने वाले समय में इनकी रखी हुई नीव उनकी अन्य साथियों को एक मजबूती प्रदान करेगी ऐसा उनका सोचना है। अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में बीकानेर के इतिहास में अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सकीना बानो ने अपना मेनिफेस्टो तैयार सामनू रखा,उसमें महिलाओं, युवा वर्ग को आगे आने की बात कही। इसी तरह से प्रत्याशी सकीना बानो ने बताया कि उच्च न्यायालय बैंच, जूनियर्स के लिए सटाई पैंड, अधिवक्ता भवन ,एडवोकेट काॅलोनी,तथा महिला अधिवक्तागण को आने वाली समस्याओं का हल करवाने की कोशिश की जाएगी।
सकीना बानो ने यह भी बताया कि बीकानेर के बार इतिहास में यह पहला मौक़ा है जब किसी महिला ने यह हिम्मत जुटाई है तथा महिला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ने बार के समस्त अधिवक्तागण से पुर ज़ोर अपील की है कि मेरे पक्ष में 12 दिसंबर 2025 को मतदान कर के मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं।
