बीकानेर,30 अगस्त 2025।यात्री भार में कमी एवं परिचालन बाधाओं के कारण जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर एवं लालगढ़- रामदेवरा- लालगढ़ मेला स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाएं रद्द रहेगीः-
1. गाडी संख्या 04833/04834, जोधपुर- रामदेवरा- जोधपुर मेला स्पेशल दिनांक 31.08.25 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04739/04740, लालगढ़- रामदेवरा- लालगढ़ मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 31.08.25 से 03.09.25 तक रद्द रहेगी।