विशेष योग्यजनों को कृत्रिम उपकरण आवेदन के लिए हर बुधवार को लगाए जाएंगे शिविर

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 7 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार विशेष योग्यजन को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजन को 20 हजार रुपए तक के आर्टिफिशियल लिंब्स या इक्विपमेंट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके तहत जिला मुख्यालयों पर दस हजार विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग वितरण किए जाएंगे। इसके लिए संयुक्त सहायता अनुदान योजना के तहत कृत्रिम अंग या उपकरण के आवेदन कर सकते हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि कृत्रिम उपकरण लेने के इच्छुक लाभार्थियों से संयुक्त सहायता अनुदान योजना के अंतर्गत आवेदक फार्म भरवाए जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा जनवरी एवं फरवरी माह के प्रत्येक बुधवार को ब्लॉक स्तर पर संचालित डॉ. बी. आर. अंबेडकर राजकीय छात्रावास कोलायत, नोखा, पांचू, बज्जू, खाजूवाला, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर एवं लूणकरणसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे। एक मार्च से दिव्यांगजन दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड स्वावलंबन पोर्टल https://www.swavlambancard.gov.in के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।