बीकानेर, 14 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के राजकीय विद्यालयों में 1 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
मंत्री गोदारा ने नकोदेसर, छटासर और राजासर उर्फ करणीसर तथा ढाणी पांडूसर के राजकीय विद्यालयों में बनने वाले नयी कक्षोंयो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों में आधारभूत ढांचे का विकास करना राज्य सरकार की अहं प्राथमिकता है। इसी क्रम में विभिन्न स्कूलों में आवश्यकता अनुसार नए कक्षायो की स्वीकृतियां जारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नकोदेसर राजकीय विद्यालय में तीन नए कमरों के निर्माण होने से यहां के विद्यार्थियों को भरपूर लाभ मिल सकेगा। इस कार्य पर 42 लाख 39 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने विद्यालय स्टाफ को इन निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से स्टाफ और विद्यालय की मांग के अनुरूप यहां नए कमरे स्वीकृत करवाए गए हैं। इनका गुणवत्तापरक निर्माण समयबद्ध पूर्ण करवाया जाएगा। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने बजट में भी शिक्षा के लिए अभूतपूर्व घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है। विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ स्कूलों में ढांचागत कमियों को दूर किया जा रहा है। मंत्री गोदारा ने कहा कि हर क्षेत्र के गांव-ढाणी तक शिक्षा पहुंचे, विद्यालयों में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम चालू हों, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने इन स्वीकृतियों के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि विकसित लूणकरणसर शिक्षित लूणकरनसर की संकल्पना को साकार करने की दिशा में शिक्षा के ठोस धरातल पर प्रयास किये जाएंगे।गोदारा ने छटासर के राजकीय विद्यालय में भी लगभग 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दो कमरों का शिलान्यास किया ।
इस दौरान लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, जिला परिषद सदस्य राजूदास स्वामी, जितेन्द्र सहित हीराराम गोदारा ,बाबूलाल लेघा , हुकमाराम मेघवाल, सरपंच बिशन नाथ सिद्ध, तेजाराम मेघवाल, सहीराम भादू, हेतराम गोदारा, गणपतदास स्वामी, जुगलसिंह राठौड़, मुरारी बेनीवाल, राधेश्याम भादू , राधाकृष्ण पारीक, रामकुमार सारस्वा, शिव नाई सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
*इन कार्यों का किया शिलान्यास*
कैबिनेटनकोदेसर स्थित राजकीय विद्यालय में 3 कक्षा कक्ष निर्माण कार्य पर 42.49 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। छटासर राजकीय विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से 2 कमरे, राजासर उर्फ करणीसर स्थित विद्यालय में 33.49 लाख रुपए की लागत दो कमरे तथा ढाणी पांडुसर के राजकीय विद्यालय में 3 कमरों के निर्माण पर 47.10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे।