मुख्यमंत्री  भजनलाल के बीएसएफ महिला जवानों ने रक्षा सूत्र बाँधे

बीकानेर राजस्थान संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को बीकानेर में कोडेवाला आउट पोस्ट (खाजूवाला) पर बीएसएफ के जवानों से संवाद किया और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी । इससे पहले उन्होंने कोडेवालासीमा चौकी का दौरा किया और दूरबीन से सीमा का अवलोकन किया । इस अवसर पर महिला जवानों ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बाँधे । इस दौरान केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे ।