विद्युत विभाग के ग्रामीण कार्यालय पर हमला

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

विद्युत विभाग के ग्रामीण कार्यालय पर हमला

बिकानेर:- सह संपादक राजेशआचार्य

बीकानेरl लाइन पुलिस चौराहा पर स्थित ग्रामीण विद्युत विभाग के कार्यालय पर 200 लोगों ने किया हमला

सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि पहले कुछ लोग विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करने आए और अभद्रता की उसके बाद लगभग 200 लोगों द्वारा कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और कैश में लूटपाट की कोशिश की

खबर लिखे जाने तक पुलिस का भारी जाबता मौके पर पहुंच चुका था पूरी घटना की जानकारी हमारे संवाददाता द्वारा ली गई अधिकारियों द्वारा बताया गया की सूनियोजित तरीके से गैर सर मोहल्ले के लोगों द्वारा कार्यालय पर हमला किया गया है

इस अवसर पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए अधीक्षण अभियंता के.के. कस्बा द्वारा बताया गया की पूर्ण जानकारी लेने के पश्चात उचित कार्यवाही की जाएगी।