सेना भर्ती रैली फरवरी 2025 के प्रवेश पत्र जारी

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

http://www.joinindianarmy.nic.in

बीकानेर,9 जनवरी। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू द्वारा बीकानेर में एक से 9 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।

एआरओ झुंझुनू के निदेशक कर्नल विकास सिरोही ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र

www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट अथवा ई मेल पर लाॅन कर, प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।