बीकानेर के गंगा शहर पुलिस थाना में एसीबी की ट्रैप: कार्यवाही

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

हमारे जानकार सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कि टीम ने आज बीकानेर में कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पुलिसकर्मी को ट्रैप किया है यह कार्यवाही ऐ सी बी के ए स पी आशीष के नेतृत्व में गंगा शहर पुलिस थाना क्षेत्र में कार्यरत रिश्वतखोर पुलिसकर्मी ऐ एस आई अरुण मिश्रा को ट्रैप किया गया है । जैसा कि बताया जाता है कि ऐ एस आई अरुण मिश्रा ने मारपीट के मामले में परिवादी से ₹50000 रिश्वत कि मांग की थी और ₹10000 में बातचीत तय हुई जिसके बाद परिवादी की सूचना पर एसीबी ने सत्यापन करवाया। सही सूचना पाए जाने पर आज कार्रवाई करते हुए एसीपी नेतृत्व में ट्रैप कार्यवाही कर हजारों रूपयों के साथ अरुण मिश्रा को रंगे हाथ पकड़ा गया