बीकानेर, 19 दिसम्बर 2024 राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के पचास सदस्यीय दल बाड़मेर के चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए गुरुवार को रवाना हुआ। जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
दल में प्रत्येक पंचायत समिति और जिला परिषद से पांच-पांच जनप्रतिनिधि और कार्मिक सम्मिलित हैं। दल प्रभारी प्रभात पडिहार ने बताया कि यह दल बाड़मेर जिले में ग्रामीण विकास के तहत हुए जनकल्याणकारी कार्यों व नवाचारों का अवलोकन करेगा और नई जानकारियां हासिल करेगा। दल को योजनावार कार्यों का अवलोकन करवाया जाएगा।
इस अवसर पर गिरिराज सारस्वत, सुनील जोशी, राममूर्ति व्यास, गोपाल जोशी, सुनील झोरड़ एवं जिला परिषद के कार्मिक मौजूद रहे।