बीकानेर संवाददाता
बीकानेर शहर के अनेक व्यस्त मार्गों पर अभी भी अनेक रेलवे अंडरपास की अत्यंत आवश्यकता है । यह वह मार्ग है जो गंगाशहर से घरसीसर रोड से होते हुए और गंगा शहर मुख्य हाइवे नोखा रोड जैन कॉलेज के पास से होते हुए सिने मैजिक सिनेमा हॉल को क्रॉस करते हुए रानी बाजार इंडस्ट्री एरिया के मध्य से होते हुए पवनपुरी मोदी खत्री भवन महिला पुलिस थाने से नागनणेचि मात मंदिर की ओर जाता है।यहां एक रेलवे फाटक है जो हर वक्त हर 10 -15 मिनट के बाद बंद हो जाता है जिससे कि इस क्षेत्र कि आम जनता को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पडता है इस रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर अंडरपास की अति आवश्यकता है !और सड़क भी आसपास के एरिया में टूटी हुई है! पुराना नाला है !उसकी एक तरफ की पटी ऊखड़ी पड़ी है|जो कि यह अचानक किसी दुर्घटना की आशंका जाहिर करती है ।प्रशासन को ईस होर तुरंत प्रभाव से ध्यान देना चाहिए। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।
बीकानेर शहर में। एक अन्य स्थान पर भी रेलवे अंडर पास कि आवश्कता
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png