अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम संपन्न

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 16 जनवरी। माई युवा भारत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बूंदी जिले के युवाओं ने शिरकत की, जो विभिन्न जिलों के बीच सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदान-प्रदान का प्रमुख मंच साबित हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन बीकानेर ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल थे। अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया, नशा मुक्ति केंद्र से डॉ. हरमीत सिंह और विक्रम सिंह उपस्थित रहे। डॉ. गोयल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक एकता और खेल भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने बूंदी के युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और विस्तार देने का आह्वान किया। जोशी ने कहा कि माई भारत के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। मेरा युवा भारत केंद्र की जिला युवा अधिकारी रूबी पाल ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नेतृत्व कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें बूंदी के 37 युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मनोहर सिंह भाटी, लेखा अधिकारी छोटू राम पूनिया, निशांत, राजू राम, कुशल राज, कार्यक्रम का संचालन महावीर जालप ने किया।