डॉ करणी सिंह स्टेडियम बीकानेर पंच गौरव योजना (एक जिला एक खेल) के अंतर्गत चल रही तीरंदाजी रेंज के खिलाड़ियों द्वारा 69 वी SGFI प्रतियोगिता में 2 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर बीकानेर जिले का नाम पूरे भारत मे गौरवान्वित किया । खेल अधिकारी सुरेंद्र हर्ष ने बताया कि प्रशिक्षक रामनिवास चौधरी के नेतृत्व में रेंज के आर्यन पारीक ने 1 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज़ मेडल तथा कुमकुम ने 1 गोल्ड व 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इस पंच गौरव योजना को सफल किया । ये दोनों खिलाड़ी राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत है । इस उपलब्धि पर खेल अधिकारी सुरेंद्र जी हर्ष, श्रवण जी भाम्बू, ने प्रशिक्षक रामनिवास चौधरी व खिलाड़ियों को बधाई दी औऱ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
