पुलिस थाना कोतवाली SHO सविता डाल के नेतृत्व मे बडी कार्यवाही 70 लाख रूपये के जेवरात व नगदी चोरी का पर्दापाश

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

अनुशासित वाणी न्यूज़

आरोपी के विरूध चोरी व नकबजनी के पूर्व में 22 प्रकरण दर्ज > 05 दिन लगातार कठिन मेहनत कर नकबजनी की घटना का किया पर्दापाश।

बीकानेर, 26 नवंबर 2025।को विमलचन्द कोचर पुत्र जुगराज निवासी कोचरों का चौक बीकानेर ने लिखित रिपोर्ट पेश कि रात के समय मेरे घर के गेट का ताला तोडकर 10 लाख करीब नकदी व सोने चांदी के आभुषण अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया इस  रिपोर्ट प्रकरण पर। शहर मे बढती चोरी की घटनाओ को देखते हुए बीकानेर पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर हेमन्त शर्मा, आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर कावेन्द्र सागर आईपीएस व तत्कालिन अति. पुलिस अक्षीक्षक शहर बीकानेर सौरभ तिवाडी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर चक्रवर्ती सिंह राठौड आरपीएस के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर अनुज डाल आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोतवाली सविता डाल के नेतृत्व मे तुरंत सख्त कार्रवाई के तहत थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया ।

जिस पर टीम द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुए नकबजनी की घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपी सुरेशसिह उर्फ सूर्या पुत्र चन्द्रसिह जाति राजपूत उम्र 38 साल  पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर 339500 रू व सोने की 5 लडी (मटर माला) 1 पैण्डल, 1 चैन, 1 रखडी, 1 मंगलसुत्र, 02 गले का हार 05 नग टॉपस 03 सोने की चुडी 1 अगूठी, 12 नग गजरा सेट, 01 मांग का टीका, 01 फोटो, व 04 चांदी के गिलास बरामद किये पुलिस टीम सदस्य मे सविता डाल पुलिस थानाधिकारी कोतवालीरा केश सीनियर उप निरीक्षक दीपक यादव सीनियर उप निरीक्षक साईबर सैल, संदीप कुमार हैड कांस्टेबल. हेतराम हैड कांस्टेबल. पुलिस थाना कोटगेटशिवराज कांस्टेबल,राजेश कांस्टेबलजुबेर कांस्टेबल लीलाधर कांस्टेबल महेन्द्र कांस्टेबल। प्रीतम कांस्टेबल कृष्णा कांस्टेबल, ताराचंद कांस्टेबल कपिल कांस्टेबल इत्यादि कि टीम ने कम समय मे मेहनत कर कार्य वाही कि।