*मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में जागरूकता सत्र का आयोजन*
बीकानेर, 7, दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 से 10 दिसंबर तक पांच दिवसीय ‘वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार’ थीम पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर रविवार को युवाओं के साथ केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। सत्र के दौरान जिला अग्रणी बैंक के एलडीएम लक्ष्मण राम मोडासिया ने बैंकिंग वित्तीय साक्षरता, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना और अन्य बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, जयपुर के निदेशक अनुभव बैरवा ने कहा कि यह प्रदर्शनी केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनी में युवाओं के लिए विभिन्न जॉन बनाए गए हैं, जिसके माध्यम से मनोरंजन के साथ साथ जानकारी भी दी जा रही है।
स्वास्थ विभाग की कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारी मोनिका शर्मा ने कहा कि सभी के जीवन में महत्वपूर्ण है और सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके अंतर्गत आभा कार्ड बनाने के लिए जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य आकडों के लिए यह कार्ड लाभदायक है, जिसमें स्वास्थ्य का रिकॉर्ड उपलब्ध रहता है।
कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी राजेन्द्र पहाड़िया ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं किसानों को आगे बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने पीएम किसान योजना, फसल बीमा, कृषि उपकरण सब्सिडी और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जानकारी दी।
मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे युवा योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रदर्शनी में आयोजित मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। यह प्रदर्शनी 10 दिसंबर तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन के लिए निशुल्क खुली रहेगी। इस अवसर पर आसकरन लखारा वित्तीय साक्षरता एवं परामर्शदाता, केंद्रीय संचार ब्यूरो के नेमी चंद, के आर सोनी, भारत भार्गव, श्री कपिल ट्रेनिग समन्वय आरसीटी, आर के पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के राहुल , बीकानेर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य हरदेव गुप्ता , बीकानेर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस प्राचार्य मयूरेश वर्मा व इनके विद्यार्थियों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सत्रों में भागीदारी रही।
