बीकानेर, 7 दिसंबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में 8 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री मंजू बाघमार सोमवार को इसका उद्घाटन करेगी।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया गया कि अमृता हाट में में राज्य के 41 जिलों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आर्टिजन द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल ट्राईफाइड, लकड़ी का सामान, कोटा डोरिया की साड़ियों, मनिहारी का सामान, जूतियां, हस्त शिल्प खिलौने, आयुर्वेद उत्पाद, गलीचे, अचार, कशीदाकारी, पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन, उस्ता कलाकृति, राजस्थानी खाना-पीना, गुजराती पैक्ड फूड समेत अन्य उत्पाद की स्टॉल्स लगाई जाएगी। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो जैसे गणेश वंदना, अग्नि नृत्य, पारंपरिक फैश्न शो, मेक-अप लाइव क्लासेज, नेल आर्ट एवं बेकिंग क्लासेज (लाइव), मिस अमृता प्रतियोगिता, आशाएं-द जेल बैंड प्रस्तुति अमृता शेफ प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या तथा खेल-कूद प्रतियोगिताओं मैजिक शो, ऑपन माइक (पॉइट्री, सिंगिंग) का आयोजन किया जाएगा। मेले में राज्य के 41 जिलो से 80-90 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व आर्टिजंस सम्मिलित होंगे। मेले का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।
