*आरसेटी-एसबीआई: ब्यूटीशियन प्रशिक्षण सम्पन्न, पैकेजिंग-लेबलिंग शुरू**पर विधायक श्री व्यास ने वितरित किए प्रमाण पत्र, किया अवलोकन*
बीकानेर, 4 दिसम्बर। एसबीआई-आरसेटी द्वारा आयोजित ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन और पैकेजिंग एवं लेबलिंग बेच की शुरुआत हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई नवाचार किए गए हैं। इसी क्रम में आयोजित हो रहे यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए लाभदायक होंगें। उन्होंने कहा कि बेटियों के लिए ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करना और भी अधिक प्रासंगिक हैं। बेटियां आत्मनिर्भर होंगी तो समाज और तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को प्रायोगिक जीवन में उतारने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि आज का दौर पैकेजिंग, प्रोसेसिंग, लेबलिंग और ब्रांडिंग का है। ऐसे समय में यह प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।
इस दौरान उन्होंने ब्यूटीशियन और टेलरिंग बेच की प्रशिक्षु महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने संस्थान के प्रयासों को सराहा।
लीड बैंक मैनेजर श्री लक्ष्मण राम मोडासिया ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए बैंकों की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में बताया।
आरसेटी बीकानेर के निदेशक श्री रूपेश शर्मा ने आरसेटी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि इस वर्ष अब तक 26 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। जिनके माध्यम से 874 युवाओं को 14 ट्रेड्स में प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्यूटीशियन का कोर्स आवासीय था। इसमें 35 महिलाओं ने भागीदारी निभाई। पाठ्यक्रम 31 अक्टूबर से 4 दिसंबर तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।
इस दौरान जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य, राजीविका के जिला प्रबंधक मणि शंकर हर्ष, कुंजबिहारी, निलांतिक, सना, केशव, सहीराम, सरिता सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
