बीकानेर, 4 दिसंबर। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रगति पर है। इसके संदर्भ में जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ को 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्र संकलन के लिए अपने मूल पदस्थापन के कार्य समय के दौरान पूर्ण शिथिलता देते हुए पूर्ण समय में गणना प्रपत्र संबंधी कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए इसे 4 दिसंबर के स्थान पर 11 दिसंबर तक बढ़ाया गया है। शेष आदेश यथावत रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेश कुमार यादव ने गुरुवार को यह निर्देश जारी किए हैं।
