क्षत्रिय समाज के बिदासर हाउस के प्रांगण में शिक्षा, शास्त्र और संस्कृति का दिखा संगम

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

*अनुशासित वाणी न्यूज़*

बीकानेर,19 नवम्बर 2025।मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन व क्षत्रिय सभा बीकानेर संभाग के तत्वाधान में बिदासर हाउस तीर्थ स्तंभ में तलवारबाजी आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर दिनांक 15 से 19 नवंबर तक पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुजरात से आई प्रशिक्षिसु सोनलबा पढियार व उनकी टीम ने राजपूत समाज की युवा भाई,बहनों को प्रशिक्षण दिया। जो कि राजपूत समाज की बहन बेटियों को 2015 से तलवारबाजी का प्रशिक्षण दे रही है और समाज सेवा का कार्य कर रही है। तलवारबाजी और समाज सेवा के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।इसके साथ ही तलवारबाजी के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और *आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें 27 जुलाई 2019 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2019 और 22 अगस्त 2019 को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2019 में भी स्थान मिला है। इसके साथ ही उन्हें गुजरात सीने मीडिया अवार्ड 2019 राजपूत क्षत्रिय नारी रतन अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अहमदाबाद सिटी पुलिस द्वारा *महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पुरस्कार ऊर्जा अवार्ड 2021, सीने लाइफ अवार्ड 2021आदि अवार्ड मिल चुके हैं।* सोनलबा पढियार अब तक तलवारबाजी प्रशिक्षण और समाज सेवा के लिए गुजरात के छोटे बड़े शहर व गांव साथ साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जैसे कई राज्यों की यात्रा कर चुकी है। सोनलबा पढियार ने अब तक  15000 से अधिक बहन बेटियों को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दे रखा है। इसी के तहत बीकानेर शहर में उन्हें राजपूत बालिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए। मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन के संस्थापक व सीईओ करण सिंह सिसोदिया और प्रेसिडेंट व एनएलपी एक्सपर्ट आरती राठौर और क्षत्रिय सभा बीकानेर संभाग के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया। जिसमे की राजपूत समाज की बालिकाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस निशुल्क तलवारबाजी आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रूप में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायिक सुश्री सिद्धि कुमारी बाईसा ने इस आयोजन मैं अपनी भागीदारी निभाई और विशेष अतिथि कर्नल हेम सिंह शेखावत, करनल मोहन सिंह धूपालिया, मगन सिंह आरपीएस इत्यादि ने इस प्रोग्राम में उपस्थित रहकर का आयोजन का मान बढ़ाया। और इन सब ने अपने -अपने विचार रखे और अपने उद्घोष में प्रशिक्षित क्षत्रिय समाज के युवा पुरुष और बालिकाओं को आत्म शक्ति प्रदान की उनका मनोबल बढ़ाया और कहा क्षत्रिय समाज केवल हमारे समाज के लिए ही रक्षा नहीं करता बल्कि समस्त 36 कामो को साथ लेकर के चलता है इसी क्रम में क्षत्रिय समाज के युवा बीकानेर संभाग के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह ने भी कहा कि क्षत्रिय समाज समस्त 36 कॉम को साथ लेकर के और उनके बहन बेटियों की रक्षा का संकल्प लेता है और जो इस प्रशिक्षण में हमारे समाज की बालिकाएं पुरुष प्रशिक्षण ले रहे हैं उनके कंधों पर अन्य समाज की संस्कृति और शरीर की रक्षा का उत्तरदायित्व बनता है। इस कार्यक्रम का मंच संचालन ओंकार सिंह जी ने अफनी तेजस्वी वाणी से और कार्य कुशलता से किया जो  बहुत ही सानदार रहा। इस प्रशिक्षण शिवर कि प्रशिक्षण युवा नोजवानो व बालिकाओं ने  अपने विचार रखे जिसके तहत इस क्रम में पूर्णिमा राजवी ने अपने उद्घोष में कहा कि इस तलवार बाजी प्रशिक्षक से हमें आत्मनिर्भर और सेल्फ कॉन्फिडेंस उत्पन हुआ है।पप्पू सिंह सेवड़ा ने बताया कि हमारे समाज की परंपराएं खत्म हो जा रही है जिसको हमें वापस जीवित करना है हमारे सभ्यता संस्कृति को बढ़ावा देना है जो कि आज के समय में आवश्यक भी है कि हम आत्मरक्षा के लिए अपने संस्कृति को संजोकर रखें इसको लुप्त ना होने दे। आरती राठौर ने विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी को मुख्य अतिथि के रूप में फूलों का गुलदस्ता और सोल ओड़ा करके उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मिरेकल लर्निंग फाउंडेशन की तरफ से मीडिया प्रभारी (PRO) जय सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान  रहा। और साथ साथ राजपाल सिंह भाटी की टीम का भी सहरानिऐ सहयोग रहा।