अनुशासितवणी न्यूज़
बीकानेर, 8 नवम्बर। बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महिमा कसाना ने मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का शनिवार को भी क्रॉस वेरिफिकेशन किया।
महिमा कसाना ने लालगढ़, मुक्ताप्रसाद नगर, गवर्नमेंट प्रेस के पास तथा सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल एवं एमएस कॉलेज क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे गणना परिपत्र कार्य का फीडबैक लिया। स्थानीय लोगों को भी एसआईआर के बारे में बताया तथा आह्वान किया कि प्रत्येक मतदाता परिपत्र भरकर समय पर बीएलओ को लौटाए। उन्होंने सुपरवाइजर को नियमित फील्ड विजिट करने तथा बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यालय के राकेश बंसल तथा भागवत भवानी साथ रहे।
