कामधेनू गौमाता के दिव्य दर्शन, अर्चन-पूजन-परिक्रमा कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

अनुशासितवणी न्यूज़

बीकानेर, 30 अक्टूबर। गोपालन विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार जिले की समस्त गौशालाओं द्वारा गुरुवार को श्री गोपाष्टम महोत्सव मनाया गया। जिला स्तरीय गोपाष्टमी महोत्सव भीनासर स्थित श्री मुरली मनोहर गोशाला में आयोजित किया गया। पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक के डॉ. बिरमाराम, उपनिदेशक डॉ. राजेन्द्र स्वामी, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष जैन, वरिष्ठ पशुधन प्रसार अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत सहित अन्य अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष जगदीश सारड़ा, कोषाध्यक्ष नारायण डागा, सचिव जयन्त जैन, नरसिंह दास मीमाणी, दुर्गादास मीमाणी, सत्यनारायण राठी, जगदीश राठी, किशन राठी, बीकानेर गौशाला संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना, प्रेम सिंह घुमान्दा, महावीर प्रसाद सहित अनेक लोगों ने परिवार सहित भाग लिया।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले की सभी गौशालाओं द्वारा यह समारोह आयोजित किया गया। गोपाल गौ जन हित सेवासंघ, कोलायत में सन्त श्री क्षमाराम महाराज द्वारा गो-पूजन कर महोत्सव का आयोजन करवाया। इसी प्रकार नन्दन वन गौशाला में श्री सुखदेव महाराज ने ग्रामवासियों के साथ गौ-पूजन कर महोत्सव का आयोजन किया।

झझू की देवकीनन्दन गौशाला, बीकानेर की गंगा जुबिली गौशाला, गजनेर की बालकृष्ण गौशाला, केसरदेसर जाटान गौशााला, गौमाता भण्डारा, श्रीडूंगरगढ़, भोमियाजी गौशाला, मोमासर, लिखमासर गौशाला नागा बाबा डेलवा, गोपाल गौशाला, धीरदेसर पुरोहितान, मां चिल्लाय गौशाला झंझेउ, श्री नाहर सिंह गौशाला लालमदेसर मगरा, कुजटी, पीपेरा, शेखसर गौशाला ढाणी भोपालाराम, 646 आर.डी, श्री कृष्ण गौशाला खाजूवाला, रोंझा गौशााला, हिम्मटसर, जैतपुर, मेघासर, धनेरू, बीकमपुर फांटा, कंवलीसर, लालासर, कोटासर, उदासर, बज्जू, रातड़िया, नापासर ग्राम में संचालित गौशालाओं द्वारा भी गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया।