कार्मिकों ने ली गुणवत्ता शपथ

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 13 अक्टूबर। विश्व मानक दिवस के अवसर पर सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ‘गुणवत्ता शपथ‘ की गई। इसी श्रृंखला में चौपड़ा कटला स्थित उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ‘गुणवत्ता शपथ‘ ली गई। रोजगार कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजय व्यास ने बताया कि शपथ कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक लीलाधर पंवार, अवर रोजगार अधिकारी चौधरी दिनेश कुमार, सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य तथा प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश पुरोहित, सहायक प्रोग्रामर रितेश आचार्य सहित 17 कर्मचारियों ने देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि सरकारी कार्मिक अपने पारिवारिक सदस्यों तथा आस-पास के लोगों को भी दैनिक जीवन में भारतीय मानक ब्यूरों के मानकीकरण के अनुसार प्रमाणित सामान के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेंगे।