पश्चिम बंगाल के राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अक्टूबर को आएंगे बीकानेर

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर,1 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल के राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ज्योतिर्मय भट्टाचार्य 18 अक्टूबर को जयपुर से राजकीय वाहन से रवाना होकर बीकानेर पहुंचेंगे। वे यहां दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष 20 अक्टूबर को प्रातः बीकानेर से राजकीय वाहन से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।