डेली तलाई व सम्मेवाला में आयोजित हुए ग्रामीण सेवा शिविर

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 25 सितम्बर। ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन गुरुवार को सम्मेवाला और डेली तलाई में हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कृषि विभाग द्वारा सरसों के 215 से अधिक मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए।खाद्य सुरक्षा से सम्बधित 50 से अधिक आवेदनों का निस्तारित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। पूगल की उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में हो रहे कार्यों की समीक्षा की और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार काम करने के निर्देश दिए।

 

*यारू खां की रुकी पेंशन हुई शुरू*

शिविर में चक 2 एसएमडी सम्मेवाला निवासी 74 वर्षीय यारू खां पुत्र जिन्दू खां ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। शिविर प्रभारी और उपखंड अधिकारी श्रीमती दिव्या विश्नोई एवं शिविर सहप्रभारी तथा विकास अधिकारी श्री गोपाराम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवें मौके पर ही सम्बन्धित कार्मिक को निर्देशित कर पेंशन स्वीकृत की गई और परिवादी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।