बीकानेर, 6 सितंबर। लूणकरणसर तहसीलदार विनोद पुनिया ने शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण किया।
पुनिया ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) का कार्य चल रहा है। यह शत-प्रतिशत ऑनलाइन है और मौके पर जाकर संपादित किया जाता है। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तहसीलदार ने पटवार हल्का महाजन, चकजोड़, सुरनाणा पहुंचकर डीसीएस का निरीक्षण किया। उन्होंने हल्का पटवारियों को गिरदावरी का यह कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को स्वयं की गिरदावरी करने का प्रशिक्षण दिया व अधिक से अधिक स्वयं की गिरदावरी करने हेतु प्रेरित किया। वर्तमान में जहाँ अतिवृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है, उन स्थानों पर तुरन्त प्रभाव से ऑनलाईन खराबा दर्ज करने के निर्देश दिए, जिससे राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता दिलवाई जा सके। इसके साथ ही भू अभिलेख निरीक्षकों को अपने क्षेत्र में हर समय गिरदावरी कार्य को मॉनिटर करने के निर्देश दिए। इस दौरान मौके पर नायब तहसीलदार महाजन सुन्दरपाल, पटवारी आशाराम गोयल, महावीर प्रसाद आदि मौजूद रहे।