गंगाशहर थाना क्षेत्र के छोटा राणीसर बास, श्रीरामसर की रहने वाली मोनिका नायक पुत्री ओम प्रकाश नायक दिनांक 10 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे अचानक घर से बिना बताए निकल गई। परिजनों ने आसपास व रिश्तेदारों में काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट गंगाशहर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस भी सक्रिय रूप से उसकी तलाश में जुटी हुई है।
परिजनों का कहना है कि अगर किसी को भी मोनिका नायक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत गंगाशहर थाना या परिवार को सूचना दें।
थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर, बीकानेर
01512226130, 9352661190
पुलिस कन्ट्रोल रुम जिला-बीकानेर
01512226564, 01512220602
वृत्ताधिकारी महोदय वृत्त गंगाशहर, जिला-बीकानेर 01512226106
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला-बीकानेर
01512226111
