राज्य स्तरीय युवा संकल्प अभियान’ के पोस्टर का विमोचन

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

*प्रसार और निर्विकल्प फाउंडेशन प्रदेश के 11 जिलों के युवाओं तक पहुंचाएगा केद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी*

बीकानेर, 12 जुलाई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल ने जनसंपर्क अधिकारियों के संगठन ‘प्रसार’ और निर्विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले ‘राज्य स्तरीय युवा संपर्क अभियान’ के पोस्टर का विमोचन शनिवार को किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवा कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रसार और निर्विकल्प द्वारा विनय युवाओं तक पहुंचाई जाने की पहल सराहनीय है।

प्रसार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर आचार्य ने बताया कि प्रसार द्वारा निर्विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों में युवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें रोजगार, उद्योग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आरएसएलडीसी सहित विभिन्न विभागों की भागीदारी रहेगी। युवाओं को योजनाओं से सम्बंधित जानकारी दी जाएगी और आवश्यक आवेदन मौके पर करवाए जाएंगे।

निर्विकल्प फाउंडेशन के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली  ने बताया कि युवा संकल्प अभियान के दौरान योजनाओं के प्रचार-प्रचार के साथ स्किल डेवलपमेंट, करियर काउंसलिंग, ऑन स्पॉट प्लेसमेंट, वित्तीय साक्षरता और निवेश की जानकारी भी दी जाएगी। पश्चिमी राजस्थान में सौर ऊर्जा की संभावनाएं और रोजगार की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, चंपालाल गेदर, अशोक बोबरवाल और पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।