बिकानेर, 7 जुन ।अणुवर्त विश्व भारती समिति के निर्देशन में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 1 से 7 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज हीरालाल शोभागमाल रामपुरिया विद्या निकेतन स्कूल के परिसर में व अनुवर्ती वाटिका में तथा आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य किया गया । इस अवसर पर विद्या निकेतन की प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने सभी स्कूली बच्चों को पेड़ की उपयोगिता बताते हुए एक पेड़ गुरु मां के नाम लगाने का बहुत ही सुंदर संदेश देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को प्रेरित किया । अनुवर्त के पूर्व अध्यक्ष झंवरलाल गोलछा ने बताया कि वृक्षारोपण कर वृक्ष को बच्चों के समान विकास करें क्योंकि पर्यावरण संरक्षण भविष्य के विकास का आधार है । अणुव्रत समिति के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार मोदी ने कहा कि एक पेड़ कई लोगों के जीवन को संभालने का काम करता है। साथ ही सुरेश कुमार मोदी ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत अनुवर्त विश्व भारती द्वारा आयोजित शॉर्ट वीडियो कंपीटीशन के लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रहरी विषय पर विस्तार से जानकारी देकर बच्चों को प्रेरित किया ।

अणुवर्त विश्व भारती समिति के निर्देशन में पर्यावरण जागरूकता अभियान प्रारंभ
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png