अतिरिक्त कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल संबल पखवाड़ा के शिविरों का किया निरीक्षण

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

*अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) ने डांडूसर एवं रुणिया बड़ाबास में आयोजित शिविरों का किया निरीक्षण*

बीकानेर, 6 जुलाई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के नोडल अधिकारी रामावतार कुमावत ने रविवार को डांडूसर एवं रुणिया बड़ाबास में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

डांडूसर में शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों के पास पेंशन सत्यापन के संबंध में ग्राम की संपूर्ण सूची उपलब्ध नहीं होने को गंभीरता से लिया और बचे हुए कैंपों में सूची सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग संपादित होने वाले रकार्यों की समीक्षा की। विभागीय कार्यों की प्रगति नहीं पर नाराजगी जताई और आगामी शिविरों में प्रगति के निर्देश दिए।

श्री कुमावत ने मेडिकल विभाग की ओर से आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिकित्सा बीमा के कार्डों के समय पर वितरण नहीं होने को गंभीरता से लिया एवं चिकित्सा अधिकारी को कार्ड वितरण हेतु निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के कार्य की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्मिकों द्वारा टीकाकरण एवं दवा वितरण के कार्यों की सराहना की। सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभागीय कार्यों को शिविर में गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत रुणिया बड़ा बास में शिविर निरीक्षण के दौरान श्री रामावतार कुमावत ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को आयुष्मान योजना के कार्ड शीघ्र वितरण के निर्देश दिए। शिविर में चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों की क्रियान्विति नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए आगामी शिविर में प्रगति के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक पौध वितरण तथा भविष्य में शिविर के दौरान ही मौके पर पौधे रखने के निर्देश दिए। शिविर निरीक्षण के दौरान तीन खातों के 25 खातेदारों को आपसी सहमति से हुए बंटवारे का बटवारा नामा सुपुर्द करते हुए राजस्व विभाग के कार्मिकों को बंटवारे संबंधी कार्य में प्रगति लाने एवं सीमा ज्ञान तथा अन्य राजस्व कार्यो में प्रगति के निर्देश दिए। श्री कुमावत ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिविर के दौरान प्राप्त समस्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तथा आगामी शिविरों से पूर्व प्री कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को चिन्हित कर उनके शिविर पूर्ण समाधान के निर्देश दिए।