बीकानेर, 30 जून। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने सोमवार को ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान ईवीएम वेयरहाउस प्रभारी अधिकारी भवानी प्रकाश, भाजपा के पवन कुमार स्वामी, कांग्रेस के प्रहलाद सिंह मार्शल, निर्वाचन शाखा के शिव कुमार पुरोहित आदि साथ रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वेयरहाउस की सुरक्षा, लाइटिंग, सीसीटीवी केमरे, अग्निश्मन यंत्र आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार की जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। उन्होंने यहां सुरक्षित ईवीएम के बारे जाना।
ईवीएम वेयरहाउस प्रभारी ने बताया कि ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही किया जाता है। निरीक्षण के तुरंत बाद वेयरहाउस का ताला सील करने, पुलिस गार्ड रूम में सीसीटीवी देखने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाने के साथ सीसीटीवी कैमरा की कार्य प्रणाली, घड़ी के अनुरूप सुनिश्चित की जाती है। साथ ही अग्निशमन यंत्रों के समाप्ति अवधि की जांच करने, सुरक्षा कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों की जानकारी देने और वेयर हाउस की उचित साफ सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।